पूर्व विधायक सैनी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं....
अधिकारियों को समस्या समाधान के दिए निर्देश..….
पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान
चौमूं। ( मनोज सैनी )पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने शनिवार को गांव आष्टीकला, नांगल गोविंद, रणजीतपुरा, बगड़ी, गुडलिया, सिरसिया, छोटा गुढ़ा का दौरा किया। पूर्व विधायक सैनी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिस पर पूर्व विधायक ने तत्काल अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करवाया। ग्रामीणों ने मांग की ग्राम किशनपुरा, आष्टीकलां व नांगल गोविंद को बिसलपुर पेयजल योजना जोडा जावे एवं सिरसिया रेलवे अंडर पास से गांव किशनपुरा तक रेल लाइन के साथ सड़क निर्माण करवाया जाए। सैनी ने कहा कि इन मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। जिससे पेयजल समस्या का निवारण हो सके। इस मौके पर सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
Post a Comment