एमवीएस फाउंडेशन के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

निर्जला एकादशी पर गौशाला में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

गायों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य -- पिंटू सैनी 

गायों को खिलाया हरा चारा और गुड़ 

एमवीएस फाउंडेशन के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

चौमूं। ( मनोज सैनी ) गोविंदगढ़ के बलेखण स्थित गौ लीला गौशाला धाम में निर्जला एकादशी पर एमवीएस फाउंडेशन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एमवीएस फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर गौ लीला गौशाला धाम में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर निर्जला एकादशी मनाई गई। इस मौके पर समाजसेवी एवं वेलकम होटल के डायरेक्टर पिंटू सैनी ने कहा कि गायों की सेवा करना एक पुण्य के कार्य के समान होता है। इसलिए बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना मानवता का धर्म होता है। इस अवसर पर जर्नलिस्ट् एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार चौमूं विधानसभा अध्यक्ष मनोज सैनी भी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकार मनोज सैनी ने कहा कि इस कोरोना संकट के दौरान बेजुबानों की सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस पहल में आगे आना चाहिए। और बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी और चारे की व्यवस्था करना चाहिए। इस मौके पर गौ लीला धाम के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सोकिल, एमवीएस फाउंडेशन महासचिव आदर्श स्वामी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

न्यूज़ पेपर में प्रकाशित खबर



Post a Comment

Previous Post Next Post