चौमूं पुलिस ने कोर्ट परिसर मे हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा


पुलिस ने चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद

चौमूं SHO हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई 

चौमूं। चौमूं पुलिस ने कोर्ट परिसर में हुई नकबजनी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले शातिर महिला चोर व चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौमूं थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी शातिर महिला राबिया बानो, सुजोन अली व अफरोज खान निवासी चौमूं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक माह में अलग-अलग मामलों में 4 बार जेल जा चुके हैं। वही जेल से आने के बाद आरोपियों ने चौमूं कोर्ट परिसर के दी बार एसोसिएशन कार्यालय से 55 पंखे, एक AC, 108 पंखों के पाइप, 3 बंडल वायर, 20 कुर्सी, 3 टेबल व लोहे के पाइप आदि के सामानों की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। गिरोह फैक्ट्री इलाकों में कबाड़ उठाने का कार्य करता है। जो फैक्ट्री इलाकों में रेकी कर व सुनसान इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post