पूर्व विधायक ने जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी को थाना क्षेत्र सामोद से जोड़े रखने की मांग


सामोद थाना क्षेत्र के इलाकों को दौलतपुरा में जोड़ने का ग्रामीणों ने किया विरोध

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर यथावत रखने की रखी मांग

चौमूं। ( मनोज सैनी ) चौमूं विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी को नए थाना दौलतपुरा में जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने पुलिस आयुक्त व अधीक्षक को पत्र लिखकर ग्राम जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी को थाना सामोद में ही जोड़े रखने की मांग की। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि ग्राम जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी चौमूं विधानसभा क्षेत्र व सीकर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। गांवों को जिस थाना दौलतपुरा में जोड़ा जा रहा है वह विधानसभा आमेर व लोकसभा जयपुर ग्रामीण में आता है। गांव जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी एवं थाना दौलतपुरा की लोकसभा व विधानसभा अलग-अलग होने के कारण ग्रामवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। पूर्व विधायक सैनी ने पुलिस आयुक्त व अधीक्षक को पत्र लिखकर मांग की गांव जाटावाली, मालेरा व चीथवाड़ी को यथावत थाना सामोद में ही जोड़ा रखा जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post