जयपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज 


जयपुर क्राइम ब्रांच की CST व अशोक नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 

आरोपी वेशभूषा बदलकर हैदराबाद जाने की फिराक से पहले ही चढ़ गया जयपुर पुलिस के हत्थे..! 

बैंक डकैती में वांछित अपराधी को जोधपुर से किया गिरफ्तार 

वर्ष 2018 में एक्सिस बैंक डकैती में चल रहा था आरोपी फरार 

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई 

सीएसटी टीम चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त, खलील अहमद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई 

आरोपी आदुराम उर्फ आदु सिहाग पुत्र बीरबल राम विश्नोई निवासी लक्ष्मण नगर भोजासर जोधपुर को किया गिरफ्तार 

फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में CST टीम के कांस्टेबल अनिल कुमार की रही अहम भूमिका 

पूछताछ में हुआ खुलासा मारवाड़ क्षेत्र में कुख्यात गैंग 007 से रखता है आरोपी संबंध

Post a Comment

Previous Post Next Post