अंजनी हनुमान धाम का 108 कुण्डात्मक महायज्ञ स्थगित

अंजनी हनुमान धाम का 108 कुण्डात्मक महायज्ञ स्थगित

चौमूं: कोरोना महामरी के कारण अंजनी हनुमान धाम हाड़ोता में आयोजित होने वाला 108 कुण्डात्मक  श्री राम महायज्ञ स्थगित कर दिया गया है |

अंजनी हनुमान धाम के महन्त हरिकृष्ण दास ग्वालिया बाबा ने बताया कि दिनांक 11 जून से 20 जून 2021 तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डात्मक  श्री राम महायज्ञ को राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजन हेतु स्वीकृति नहीं मिलने के कारण  आयोजन का कार्यक्रम अगले समय मुहूर्त के अनुसार सरकारी गाइडलाइन के तदनुसार आयोजन मुहूर्त निश्चित होगा। वर्तमान में यज्ञ का आयोजन निरस्त किया जाता है | 






Post a Comment

Previous Post Next Post