बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
चौमूं (Chomu City News) शहर में एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में और ट्रस्टी रामकिशोर सैनी ने ट्रस्ट के सानिध्य में 21 परिंडे वितरण करके लगवाए |
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि एनजीओ द्वारा यह मुहिम पिछले वर्ष शुरू की गई थी | इसके तहत अब तक चौमूँ थाना परिसर ,चौमू एसीपी कार्यालय, श्री वीर हनुमान जी सामोद धाम, दुर्गा माता मंदिर, कागलिया वाले हनुमान मंदिर, गोविंदगढ़ भोमिया जी मंदिर, चौमूँ सामोद रोड, मोरीजा रोड, रेनवाल रोड, प्राचीन श्री श्याम मंदिर चौमूँ एवं गौशालाओं, सामोद पंचायत, सामोद आंगनवाड़ी केंद्र आदि जगह पर एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट (एनजीओ) के तत्वाधान में पानी के परिंडे लगाए जा चुके हैं और आगे भी इस मुहिम के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए के लिए पानी के परिंडे लगाए जाएंगे ।
कार्यक्रम के दौरान मनोज दीक्षित, विशाल, सचिन, आदि कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर पानी के परिंडे लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया ।

Post a Comment