पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री गहलोत से गोविंदगढ़ व बांसा में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की।
चौमूं। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ग्राम गोविंदगढ़ व बांसा में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि ग्राम गोविंदगढ़ व बांसा के आस पास क्षेत्र की बहुत सी छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। छात्राओं को अध्ययन के लिए विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र कन्या महाविद्यालय चौमूं में आना पड़ता है जिससे छात्राओं को आने जाने में काफी समय व्यर्थ हो जाता है और अनेक गांव में आने जाने के साधन नहीं होने के कारण छात्राओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गोविंदगढ़ व बांसा में कन्या महाविद्यालय खोलने से छात्राओं को अध्ययन करने में आसानी होगी। छात्राओं की मांग को देखते हुए जल्द से जल्द गोविंदगढ़ व बांसा में कन्या महाविद्यालय खोले जावे।

Post a Comment

Previous Post Next Post