Mjf ग्रुप के चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी ने जन्मदिन पर दिया एक ऐसा संदेश...!

पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए---कैलाश राज सैनी


एमजेएफ ग्रुप के सभी विद्यार्थियों ने चेयरपर्सन को

पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत


विभिन्न जगहों पर 501 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन 


एमजेएफ ग्रुप चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी के जन्म दिवस पर बधाई देने वालों का लगा तांता


वृक्षारोपण आयोजित कर मनाया जन्मदिन 


और गौशाला के बीच जाकर गायों को खिलाया हरा चारा


चौमूं। (CHOMU City News )शिक्षा की क्रांति लाने वाले एवं जनता के लोकप्रिय मिलनसार एवं एमजेएफ ग्रुप के चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जगहों पर करीब 501 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गयाा। साथ ही गौशाला मे गायोंं को हरा चारा खिलाकर अपना जन्म दिन मनाया। एमजेेएफ ग्रुप के चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी ने जन्मदिन के अवसर पर  श्री वीर हनुमान मार्ग स्थित एमजेएफ हॉस्पिटल परिसर मे बने हनुमान मंदिर मे हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की और अपने पिता स्वर्गीय संत सुवालाल तंवर के मूर्ति के समक्ष .शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया तथा इस पश्चात वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर गौरव नर्सिंग,एमजेएफ नर्सिंग कॉलेज , बीएड कॉलेज,आयुर्वेद कॉलेज, वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी को गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम देने पर पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी के जन्मदिन पर  नर्सिंग कॉलेज ,आयुर्वेद कॉलेज ,बीएड कॉलेज , वेटरनरी कॉलेज आदि कैंपस में पौधारोपण किया। जिसमें करीब 501 पौधे लगाकर लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। अपने जन्मदिवस पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कैलाश राज सैनी ने अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post