जयपुर के चौमूं से खबर
चौमूं पुलिस ने स्टैंडिंग वारंटियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई..!
करीब 11 साल से फरार चल रहे 6 स्टैंडिंग वारंटियों को किया गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में मिली सफलता
चौमूं पुलिस ने अब तक 15 स्टैंडिंग वारंटियों को किया गिरफ्तार
आरोपी रामकुमार मीणा पुत्र धन्नाराम मीणा निवासी बरसिंहपुरा कालाडेरा,
पूरण जाट पुत्र रामकिशोर जाट निवासी शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास चाकसू,
विकास सोनी पुत्र रामअवतार सोनी निवासी इंदिरा कॉलोनी चौमूं,
देवेंद्र राणा पुत्र मालीराम राणा निवासी शिल्प कॉलोनी झोटवाड़ा,
हरिनारायण योगी पुत्र नारायण योगी निवासी भोपावास सामोद व
प्रकाश माली पुत्र साधूराम माली निवासी रामपुरा खंडेला को किया गिरफ्तार
चौमूं थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
Post a Comment