एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में लगाए पानी के परिंडे-
बेजुबानौ की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं - कन्हैया लाल सैनी
बेजुबान पक्षी एवं जीव जंतु ही प्रकृति की सुंदरता है - विनोद सैनी
कोरोना महामारी मैं लॉकडाउन होने की वजह से शहर एवं सार्वजनिक स्थलों पर बेजुबान पक्षियों के दाना, पानी की कमी को देखते हुए, एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पानी के परिंडे लगाए गए ।
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट प्रचारक विनोद सैनी ने भी सामोद में 11 परिंडे लगाकर, नियमित पानी डाल कर, बेजुबान पक्षियों को बचाने का संकल्प लिया ।
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि एनजीओ द्वारा यह मुहिम पिछले वर्ष शुरू की गई थी, इसके तहत अब तक, चौमूँ थाना परिषद, चौमू एसीपी कार्यालय, श्री वीर हनुमान जी सामोद धाम, दुर्गा माता मंदिर, कालिया वाले हनुमान मंदिर, गोविंदगढ़ भोमिया जी मंदिर, चौमूँ सामोद रोड, मोरीजा रोड, रेनवाल रोड, प्राचीन श्री श्याम मंदिर चौमूँ, एवं गौशालाओं, सामोद पंचायत, सामोद आंगनवाड़ी केंद्र, आदि जगह पर एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट (एनजीओ) के तत्वाधान में पानी के परिंडे लगाए जा चुके हैं, और आगे भी इस मुहिम के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए के लिए पानी के परिंडे लगाए जाएंगे ।
Post a Comment