कोरोना से 2 सरकारी कर्मचारियों की हुई मौत
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दी श्रद्धांजलि
चौमूं मोरीजा रोड स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारियों ने किया आर्थिक सहयोग
चौमूं। सहायक अभियंता जयपुर डिस्कोम दूदू (विद्युत विभाग) जो कि जयपुर ग्रामीण वृत के अधीनस्थ है। पिछले दिनों में जितेन्द्र सिंह ( सहायक प्रथम ) एवं रामप्रसाद मीना ( तकनीकी सहायक) का इस कोरोना महामारी में सक्रमण के कारण निधन हो गया है।
समस्त विद्युत विभाग एवं जेपीडीसी परिवार उनके निधन से दुखी है।
और सभी ने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक मदद भी की है परंतु दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है
।अतः हमारी टीम एनर्जी अ-2 चौमूं परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर कुछ आर्थिक सहायता कर सच्ची श्रद्धांजलि देने की एक छोटी सी कोशिश की है।
हालांकि जो ये दुनिया छोड़ कर चले गए उन्हें तो हम वापस नही ला सकते लेकिन उनके परिवार की आर्थिक मदद तो कर ही सकते है।
ताकि हमारे साथियो के परिवार का जीवन यापन करने में सहयोग हो सके !
इसी क्रम में हमारी टीम एनर्जी अ-2 ने अपने प्रयासों से दोनों साथियो के परिवार के लिए 21 -21हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और राशि उनके अधिकर्त बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी गई है। इस महामारी में हम उनके परिवार की हौसला अफजाई के लिए घर तो नही जा सकते हैं।
लेकिन हमारी पूरी टीम अ-2 भगवान से प्रार्थना करती है कि दोनों कर्मचारियों की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को सम्बल और इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment