govind dev ji mandir jaipur, गोविंद देवजी का मंदिर जयपुर के आरध्य देव

govind-dev-ji-mandir-jaipur, गोविंद-देवजी-का-मंदिर-जयपुर-के-आरध्य-देव


 govind dev ji mandir jaipur, गोविंद देवजी का मंदिर जयपुर के आरध्य देव

गोविंद देवजी का मंदिर जयपुर

गोविंद देवजी का मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर मे स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू धार्मिक स्थल (Famous Hindu religious place)है । यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित  है । गोविंद देवजी को जयपुर के आराध्य देव के रूप मे भी जाना जाता है । यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जयपुर का सबसे प्रसिद्ध बिना शिखर वाला मंदिर है । ओर यह मंदिर चंद्र महल के पूर्व मे बने जननिवास बगीचे के मध्य के अहाते मे स्थित है । भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित इस मंदिर मे स्थित मूर्ति पहले व्रंदावन मे स्थित थी । जिसको सवाई जयसिंह दिवतीय ने अपने घर परिवार के देवता के रूप मे जयपुर मे स्थापित किया था ।


गोविंद देवजी मंदिर की स्थिति, Govind Devji Temple Status


जयपुर के सिटी पैलेस व चंद्र महल के बीच स्थित है । भगवान श्री गोविंद डेवजी को जयपुर के आराध्य देव के रूप मे पूजा जाता है ।
शहर के राजमहल व सिटी पैलेस के उतर मे स्थित गोविंद देवजी के इस मंदिर मे रोजाना हजारो भक्त इनके दर्शन करने के लिए आते है ।


गोविंद देवजी मंदिर का विस्तार, Govind Devji temple expanded

इस मंदिर का विस्तार चंद्रमहल से लेकर उत्तर मे तालकटोरे तक के छेत्र मे फेला हौवा है ।इस मंदिर मे बहुत से देवी – देवताओ के मंदिर भी बने हुये है । ओर यहाँ पर एक सभा भवन  का निर्माण किया गया था .जिसे गिनीज़ बुक मे भी स्थान प्राप्त हुआ है ।



मंदिर की संरचना, Temple structure

बड़ी चोपड़ से हवामहल मार्ग से सीरहड्योढ़ी दरवाजे के अंदर स्थित जलेब चोक के उत्तरी दरवाजे से गोविंद देवजी मंदिर परिसर मे प्रवेश होता है । इसी ओर से एक रास्ता कंवर नगर की ओर जाता है । रास्ते के दायी ओर गोडीय संप्रदाय के संत चैतन्य महाप्रभु का मंदिर है । ओर बायें हट की ओर हनुमान, राम दरबार, शिवालय, व माता के मंदिर के  साथ एक मस्जिद भी है ।
ओर इसके बाएँ हात की ओर गोविंद देवजी मंदिर मे प्रवेश करने के लिए बड़ा दरवाजा है ।


भोग प्रसाद, Bhog prasad

गोविंद देवजी को बाहरी वस्तुओ का भोग नही लगाया जाता। बल्कि मंदिर मे बने देशी घी के लड्डुओ के प्रसाद का ही भोग लगता है । इस मंदिर मे गोडीय संप्रदाय की पीड़ियों के दवारा ही पुजा की परंपरा चली आ रही है । गोविंद देवजी के मंदिर मे सात आरतिया होती है ।


गोविंद देवजी के मंदिर कैसे पहुचे, How to reach Govind Devji’s temple

रेल्वे मार्ग ; जयपुर जकसन से 4 किलोमीटर दूरहवाई मार्ग ; जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 किलोमटर दूरसड़क मार्ग ; सिंधी केंप बस स्टैंड से 4 किलोमीटर दूर

Post a Comment

Previous Post Next Post