Garh Ganesh Mandir Jaipur, गढ़ गणेश मंदिर दर्शन का समय

Garh Ganesh Mandir Jaipur, गढ़ गणेश मंदिर दर्शन का समय

गढ़ गणेश मंदिर जयपुर, Garh Ganesh Mandir Jaipur

यह मंदिर जयपुर के प्राचीन मंदिरो मे से एक है जो की भगवान श्री गणेश को समर्पित है ।इस मंदिर मे भगवान गणेश पुरुषाकृति नमक एक छोटे बच्चे के रूप मे विराजमान है । यह मंदिर नाहरगढ़ पहाड़ी के पास अरावली पहाड़ी की चोटी पर स्थित गढ़ गणेश बाल गणेश की मूर्ति स्थापित है जिसको विग्रा पुरुषाकृति कहाँ जाता है ।


गढ़ गणेश मंदिर का निर्माण

इस मंदिर का निर्माण महाराजा सवाई मानसिंह प्रथम ने अश्व्मेघ यज्ञ के साथ करवाया था । ओर इस मंदिर की विशेस्ता यह है,की इस मंदिर को इस तरह से बनाया गया है ।की चंद्र महल से राजपरिवार के सदयस्य इस मंदिर के दर्शन कर सके ।


गढ़ गणेश मंदिर को लेकर मान्यता

गढ़ गणेश मंदिर को लेकर यहाँ के लोगो का मानना है.की जोभी भक्त लगातार 21 बुधवार तक भगवान गणेश के दर्शन करता है । उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है । इस मंदिर मे दो बड़े मुसक भी है जिनके कान मे भक्त अपनी मनोकामना को मांगते है ।
इस मंदिर मे वेसे तो देश – विदेश लोग दर्शन रोज ही आते है लेकिन बुधवार को यहाँ पर अच्छी रोनाक देखने को मिलती है ।


गढ़ गणेश मंदिर का मेला

भाद्रपद शुक्ल पक्ष को यहाँ पर मेला लगता है,इस मेले मे भक्त भगवान श्री गणेश के दर्शन पाकर जीवन को सफल बनाते है ।


गढ़ गणेश मंदिर दर्शन का समय
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक



गढ़ गणेश मंदिर केसे पहुचे

यह मंदिर ब्रहापुरी छेत्र गेटोर के पास है । गेटोर तक आप अपने पर्सनल साधन या कर से पहुच सकते है । इसके बाद मंदिर तक पहुचने के लिए सीढ़ियो का सुरक्षित रास्ता है ।सड़क मार्ग – सिंधी केम्प बस स्टैंड से 6 किलोमीटररेलवे स्टेशन – जयपुर जंक्शन से 7 किलोमीटरएयरपोर्ट – सांगानेर एयरपोर्ट , जयपुर से 15 किलोमीटर






Post a Comment

أحدث أقدم