सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रथम परिचय सम्मेलन हुआ आयोजित



सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 5 जोड़ों का हुआ रजिस्ट्रेशन 


25 युवक-युवतियों ने दिया सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए परिचय


आगामी 21 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन


चौमूं। शहर के रींगस रोड स्थित सैनी समाज सभा भवन में सैनी समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रथम परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सैनी समाज विकास समिति महामंत्री घीसालाल तंवर ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल रामनवमी पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श में प्रथम परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस प्रथम परिचय सम्मेलन में 5 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। और 25 युवक-युवतियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए परिचय दिया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रभातीलाल शिवनगरिया, संयुक्त मंत्री कन्हैयालाल पापटवाण, सहकोषाध्यक्ष रामेश्वर 
सिंगोदिया, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, बोदूराम तंवर, दानाराम तंवर, भंवरलाल पापटवाण, नाथूराम सतरावला, नाथूराम बिसनालिया, संजय जादम, छीतरमल बबेरवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद अधोप्या, बिरदूराम सैनी एडवोकेट, मोहनलाल सैनी, गायत्री सैनी, पांची देवी,राधा देवी,सीता सैनी,कृष्ण सैनी, हीरालाल पांच्या, शंकरलाल अधोप्या, गजानंद सैनी, देवराज सैनी, हेमराज सैनी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। सैनी समाज विकास समिति मीडिया प्रभारी मनोज सैनी ने बताया कि अगला परिचय सम्मेलन 21 मार्च को बस स्टैंड स्थित रींगस रोड सैनी समाज सभा भवन में आयोजित होगा। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए परिचय सम्मेलन में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post