Ration Card में नाम कटने को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानिए सबकुछ
One Nation One Ration Card Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) के निर्देश पर राज्य सरकारें (State Governments) राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत अगर आपने 3 महीने तक राशन (Ration) नहीं लिया है तो आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है.
केंद्र सरकार (Central Government) जरूरतमंदों को राशन (Ration) मिले इस बात का विशेष ख्याल रख रही है. इसी के तहत कोरोना काल (Corona Pandemic) में भी राशन कार्ड को लेकर एक के बाद एक नए फैसले लिए गए. अब एक बार फिर से केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारें राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत अगर आपने 3 महीने तक राशन नहीं लिया है तो आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department UP) ने हर जिले से रिपोर्ट मांगी है. जिलों से सूचना मिलते ही राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
तीन महीने तक राशन नहीं लिया तो होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की खाद्य आपूर्ति विभाग ने ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जिन्होंने बीते तीन महीने से राशन नहीं लिया है. विभाग का मानना है कि पहले प्रवासी या कामगार बाहर जाने के कारण राशन नहीं ले पाते थे, लेकिन अब देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना यानी पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद वे कहीं से भी राशन ले सकते हैं. ऐसे में अगर लाभार्थी राशन नहीं ले रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह खुद ही अपना पेट भरने में सक्षम हैं. ऐसे में अगर उनके राशन कार्ड रद्द कर दूसरे जरूरतमंदों को मिलेगा तो उसे लाभ भी मिलेगा.
अब पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद वे कहीं से भी राशन ले सकते हैं.
पिछले महीने लिए गए थे कई अहम फैसले
पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने सेक्स वर्करों को राशन कार्ड बनाने का फैसला किया था. केंद्र सरकार के निर्देश पर कुछ राज्य सरकारों ने गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों का भी राशन कार्ड बनाने का फैसला किया है. देश की कुछ राज्य सरकारें गरीब तबके के कैंसर, कुष्ठ और एड्स रोगियों को अब फ्री में राशन देने जा रही है.

Post a Comment