LPG Gas Booking: WhatsApp से ऐसे बुक करें Indane Gas सिलेंडर, ये है तरीका और नंबर
How To Book LPG Gas By Whatsapp, Indane Gas WhatsApp Number: रसोई गैस सिलेंडर कॉल करके बुकिंग करवाना आपको झंझट का काम लगता है तो कोई नहीं हम आज आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिए बिना कॉल किए झटपट आप अपना गैस सिलेंडर (How to book LPG Cylinder) बुक कर सकते हैं।
आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए आपको WhatsApp पर किस नंबर पर मैसेज भेजना है, साथ ही क्या है तरीका ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।
ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए गैस कंपनियां व्हाट्सएप के जरिए एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा दे रही हैं। Indian Oil Corporation ने कुछ समय पहले इंडेन गैस बुकिंग (indane gas whatsapp booking) के लिए इस सुविधा को शुरू किया है।
How to Book Indane Gas Through Whatsapp: ऐसे करें बुकिंग
1) गैस बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में 7588888824 नंबर को सेव करें।
2) नंबर सेव करने के बादWhatsApp एप खोलें, इसके बाद सेव किए नंबर को ओपन करें।
3) चैट बॉक्स ओपन होने के बाद गैस बुकिंग के लिए REFILL लिखकर भेजना होगा।
Great Blog! This post gives a better idea about gas cylinder booking. Thanks for the useful information. I hope you will share some more content. Please keep sharing! gas cylinders supplier
ReplyDeletePost a Comment