श्रीराम युवा संघ सामोद के युवाओं ने किया रक्तदान


घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ! 


चौमू सिटी.इन न्यूज़ वेबसाइट - www.ChomuCity.in

चौमूं-  ( ChomuCity News ) कोरोना के चलते सभी ब्लड बैंको में ब्लड की कमी के कारण आज फिर से श्रीराम युवा संघ सामोद के श्रवण कुमार शर्मा के आग्रह पर युवा साथियों ने बराला ब्लड बैंक और दुसाद ब्लड बैंक रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में गोपाल  सैनी, देवेंद्र गिरी सामोद, अनिल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा बांसा, मनोज दीक्षित, दिनेश नायक, गजेंद्र चनवाला बरवाड़ा, पवन शर्मा, विवेकानंद , हितेश, विक्रम सिंह मीणा, मालीराम मीना शाहपुरा ने रक्तदान किया |




इस मौके पर माननीय विधायक रामलाल, शर्मा डॉ हनुमान बराला , सन्तोष दुसाद, लालचंद  झाझडा आदि मौजूद रहे ।


सभी रक्तवीरों का आभार प्रकट किया गया |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

Post a Comment

Previous Post Next Post