Vivo Y12s Mobile हुआ लॉन्च, यह है खास फीचर एवं पावरफुल प्रोसेसर


हाइलाइट्स

  • वीवो वाई सीरीज का काफी पॉपुलर फोन
  • बजट सेगमेंट के इस फोन की अच्छी बिक्री
  • भारत में बजट सेगमेंट फोन की सबसे ज्यादा डिमांड

Vivo Y12s मोबाइल कीमत इतनी


Vivo Y12s 2021 को वियतनाम में 3,290,000 VND यानी 10,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह वीवो वाई12एस के 3 GB RAM + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन को Ice Blue और Mysterious Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही वीवो वाई सीरीज के इस धांसू फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। वीवो वाई12एस को पिछले साल नवंबर में दुनियाभर में लॉन्च किया गया था। भारत में फिलहाल वीवो वाई सीरीज के इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। वीवो वाई12एस को 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।




देखें मोबाइल की खूबियां

Vivo Y12s 2021 की खूबियों की बात करें तो पुराने वीवो वाई12एस की अपेक्षा इस फोन में जो मेजर बदलाव किया गया है, वो है प्रोसेसर। बाकी सारी खूबियां एक जैसी हैं। वीवो के इस फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करूं तो इसमें 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। Android 10 के Funtouch 11 OS पर बेस्ड इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो वाई12एस के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post