भरतपुर जिले के कामां से खबर
कामां थाना अधिकारी निकले रात्रि गश्त फील्ड में..!
सिंघम रोल में नजर आए कामां थाना अधिकारी हरलाल मीणा
कामां कस्बे में सिंघम को पैदल गस्त पर देखकर शराबियों में मचा हड़कंप
शहर में बेवजह घूम रहे लोग और शराबी लोग हुए रफूचक्कर
थाना अधिकारी की रात्रि पैदल गस्त के साथ अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी रहा मौजूद
कामां कस्बे के कोसी चौराहे सहित विभिन्न मार्गों पर की पैदल गस्त
पुलिस गश्त के चलते शराबी और असामाजिक तत्वों में मची भगदड़
इससे पूर्व भरतपुर के वैर में रह चुके हैं हरलाल मीणा थानाधिकारी के पद पर
पुलिस विभाग द्वारा हरलाल मीणा को दिया जा चुका है बेस्ट पुलिसिंग का अवार्ड...!
अच्छे पुलिस अफसरों में गिने जाते हैं सीआई हरलाल मीणा
कामां कस्बे में सिंघम हरलाल मीणा के कार्यों की हर कोई कर रहा है प्रशंसा
Post a Comment