कोरोना के शुरुआती लक्षण एसे होते हैं
कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.
कोरोना आम लक्षण
- बुखार
- सूखी खांसी
- थकान
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण
- खुजली और दर्द
- गले में खराश
- दस्त
- आँख आना
- सरदर्द
- स्वाद और गंध न पता चलना
- त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
कोरोना गंभीर लक्ष्ण
- सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
- सीने में दर्द या दबाव
- बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
गंभीर लक्ष्ण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.
अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फ़ोन करके जाएं.
जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए.
वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5–6 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं.
إرسال تعليق