WhatsApp में मौजूद हैं दो बेहद जरूरी फीचर्स, आपकी जिंदगी को बना देंगे आसान
WhatsApp पर ज्यादातर लोग आपको Last Seen देखकर भी काफी परेशान करते हैं. दरअसल WhatsApp इस्तेमाल करने के बाद जैसे ही आप ऐप बंद करते हैं, आपका Last Seen रिकॉर्ड हो जाता है.
अब हम सभी की जिंदगी में WhatsApp एक अहम स्थान ले चुका है. परिवार से लेकर दफ्तर तक के सभी काम WhatsApp पर ही हो रहे हैं. लेकिन कई बार यही WhatsApp आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. क्योंकि WhatsApp आपकी निजी जिंदगी में दखल का एक माध्यम भी बन गया है. आइए आज हम आपको बताते हैं दो बेहद अहम फीचर्स जो आपको बेवजह की परेशानियों से बचा सकते हैं.
Last Seen के फेर से ऐसे बचें
WhatsApp पर ज्यादातर लोग आपको Last Seen देखकर भी काफी परेशान करते हैं. दरअसल WhatsApp इस्तेमाल करने के बाद जैसे ही आप ऐप बंद करते हैं, इस टाइम को दूसरे लोग आसानी से देख लेते हैं. ऐसे में किस गैर-जरूरी मैसेज पर भी रिप्लाई करना पड़ता है. लेकिन आप अब आसानी से अपना लास्ट सीन हटा सकते हैं. इसके लिए सेटिंग में जाएं और Account ऑप्शन में जाकर Privacy पर टैप करें. अब यहां Last Seen पर जाकर अपने हिसाब से ऑप्शन चुनें.
जरूरी मैसेज का रखें ऐसे ध्यान
आपको रोजाना बहुत सारे मैसेज आते हैं. लेकिन इनके बीच भी कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है. ये मैसेज अहम भी होते हैं. अब हजारों चैट्स के बीच भी जरूरी चैट्स को संभाला जा सकता है. इसके लिए ऐसे अहम मैसेज को आप Starred कर सकते हैं. जब भी आपको इन मैसेज को देखना चाहें आप आसानी से Starred चैट्स को क्लिक कर सकते हैं.
إرسال تعليق