चौमूं में जेडीए दस्ते की ताबड़तोड़ हुई कार्रवाई

जेडीए दस्ते ने चौमूं में 6 अलग-अलग जगह की कार्रवाई 

कचोलिया रोड स्थित मंदिर माफी जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को किया ध्वस्त 

शहर के मोरीजा रोड स्थित महिला कॉलेज के पास बिना कन्वर्जन काटी जा रही कॉलोनी पर भी हुई तोड़फोड़ 

मोरीजा बस स्टैंड पर करीब 10 बीघा जमीन पर बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी पर चला जेडीए का पीला पंजा 

बांडी नदी स्थित मोटू का बास में करीब 5 बीघा कॉलोनी पर बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी पर भी हुई कार्रवाई

शहर के वीर हनुमान मंदिर मार्ग पर भी काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी 

हरमाड़ा इलाके के लोहा मंडी इलाके में भी हुई जेडीए की कार्रवाई

जेडीए प्रवर्तन अधिकारी गणेश सैनी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई 

कार्रवाई के दौरान जेडीए के अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात

Post a Comment

أحدث أقدم