8 माह बाद 19 और ट्रेने चलाने की तैयारी
कोटा आगरा फोर्ट, कोटा झालावाड़, कोटा बीना, कोटा मंदसौर ट्रेन चलेगी
कोटा| कोरोना काल में बंद की गई 19 ट्रेनों को 8 माह बाद अब फिर से चलाने की तैयारी की जा रही| इनमें कोटा आगरा फोर्ट, कोटा झालावाड़, कोटा बीना कोटा यमुना ब्रिज कोटा मंदसौर कोटा इंदौर ट्रेन शामिल है |इंडियन रेलवे में कोरोना संक्रमण के कारण 23 मार्च ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था| इनमें पश्चिम मध्य रेलवे की 90 ट्रेेेने भी शामिल थी|
कोटा रेल मंडल ने चलने वाली 17 ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था| लेकिन कुछ समय बाद स्पेशल ट्रेनों के नाम पर ट्रेनों की शुरुआत की गई अब 19 और ट्रेने चलाई जाने की तैयारी की जा रही है| कोटा रेल मंडल से उन ट्रेनों के प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्यालय जबलपुर भेजे जा चुके हैं| जिन ट्रेनों के प्रस्ताव भेजे गए है इनमें कोटा आगरा फोर्ट, कोटा झालावाड़ बड़ौदा कोटा जमुना ब्रिज रतलाम मथुरा कोटा मंदसौर भरतपुर कासगंज भरतपुर बयाना यमुना ब्रिज बयाना आगरा फोट बयाना मथुरा कोटा इंदौर मथुरा रतलाम ट्रेन शामिल है |यह सभी वह ट्रेने है छोटे स्टेशनों पर भी रूकती है |छोटे स्टेशनों के आसपास के गांव के लोगों इन ट्रेनो में यात्रा करते हैं|
ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार है 19 ट्रेनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है| प्रस्ताव की मजबूरी मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा|
अजय कुमार पाल, सीनियर डीसीएम
إرسال تعليق