असुविधओं से मिलेगी मुक्ति : पूर्व विधायक सैनी
चौमूं। शहर के रींगस रोड सैनी समाज सभा भवन में रविवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने सैनी समाज विकास समिति द्वारा निर्मित सुविधा घर का लोकार्पण करते हुए कहा कि समाज में आए दिन होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में पर्याप्त संख्या में सुविधा घर नहीं होने से लोगों को असुविधाओं की समस्या होती थीl परंतु अब और सुविधा घर बनने से लोगों को होने वाली असुविधा ओं से मुक्ति मिलेगीl उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़कर के सहयोग करना चाहिए ताकि समाज का विकास हो सके।
इस अवसर पर माली समाज विकास समिति के अध्यक्ष प्रह्ललाद सहाय अधोपिया, निर्माण समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद फंड्या, माली समाज विकास समिति के मंत्री मदनलाल मालेरिया सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
إرسال تعليق