DONATE NOW
देश में आज ऐसे बहुत से गरीब और बेसहारा लोग हैं जो गरीबी और उत्पीड़न का शिकार है, वही आज के ऐसे दौर में जहां इंसानियत शाहिद ही बची होगी , इन्हीं हालातों को देखते हुए हमने एक अभियान शुरू किया जिसके तहत गरीब, अनाथ, जरूरतमंद, बेसहारा लोगों एवं परिवारों का सहयोग करते हैं |
इस अभियान के माध्यम से हमारे पास जितनी भी अनुदान राशि आप जैसे भामाशाहओ से हमें प्राप्त होती है वह पूरी राशि हम गरीब एवं बेसहारा लोगों के सहयोग में खर्च करते हैं, गरीब और बेसहारा लोगों के लिए अनुदान देने एवं सहयोग करने वाले भामाशाह किसी फरिश्ते से कम नहीं है, क्योंकि वह अपने लाभ के बारे में बिना सोचे इन लोगों की मदद करते हैं
You support for poor families
गरीब, अनाथ एवं जरूरतमंद परिवारों एवं बच्चों को भोजन खिलाने में आप हमारा सहयोग करें
गरीब अनाथ एवं जरूरतमंदों का सहयोग करने एवं अनुदान राशि देने के लिए नीचे DONATE NOW बटन पर क्लिक करें

Post a Comment