बराला हॉस्पिटल में रक्त के लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं - डॉक्टर श्रवण बराला


बराला हॉस्पिटल द्वारा नियमित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में  डॉक्टर व युवाओं  भी आने लगे आगे।
डॉ श्रवण बराला ने बताया कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए  युवा पहुंच रहे हैं  बराला ब्लड बैंक में ।


डाॅ श्रवण बराला कहा कि बराला हॉस्पिटल में रक्त के लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है समय-समय पर हम खुद रक्तदान करते हैं और आज भी किसी परिचित को ब्लड की जरूरत पड़ी तो हम खुद आये आगे, ओर उनके साथ साथ रामबाबू गोरा और उनकी पूरी टीम रक्तदान करने के लिए पहुंचे गई।


डॉ.  दीपिका बराला ने बताया कि हमारी यही कोशिश रहती है कि बराला हॉस्पिटल से कोई निराश नहीं लौटे या जो भी आए स्वस्थ होकर ही घर लौटे।

इस अवसर पर शंकर यादव, तेजपाल गोरा, रामबाबू गोरा,सूरज चौधरी आदि ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया 
और कहा कि आप आगे भी जरूरतमंद लोगों की ऐसे ही मदद करते रहें।

Post a Comment

أحدث أقدم